नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में 10 जून को प्रयागराज में हुई हिंसा के मामले में यूपी पुलिस ने जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगा दिया है। यूपी पुलिस के मुताबिक जावेद मोहम्मद प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड है। जावेद पंप अभी फिलहाल यूपी की देवरिया जिला जेल में बंद है।

बता दें कि पुलिस की रिपोर्ट पर प्रयागराज के डीएम संजय खत्री ने एनएसए के तहत निरुद्धि आदेश जारी कर दिया है। एनएसए आदेश जारी होने के बाद जेल में जावेद मोहम्मद को तामील भी करा दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (प्रयागराज) शैलेश कुमार पांडे ने भी जावेद मोहम्मद के खिलाफ एनएसए लगाने की पुष्टि की है।

व्हाट्सएप मैसेज से लोगो को बुलाया था: गौरतलब है कि अधिकारियों ने दावा किया कि जावेद ने नूपुर शर्मा के बयान के बाद “बंद” का आह्वान किया था। इसको लेकर उसने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए लोगों से घटना स्थल पर पहुंचने के लिए कहा था। वहीं जावेद ‘पंप’ गिरफ्तारी के एक दिन बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने जावेद के आवास के ‘अवैध निर्माण’ की शिकायत मिलने के बाद उसके घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की थी।

कार्रवाई को लेकर पीडीए का कहना है कि पूछताछ के दौरान यह पाया गया था कि घर के निर्माण में कई मानदंडों का उल्लंघन किया गया। बता दें कि जावेद की जमानत अर्जी फिलहाल प्रयागराज की सेशन कोर्ट में लंबित है। बता दें कि जावेद पंप और उनकी बेटी आफरीन फातिमा प्रयागराज के सिविल सोसाइटी के प्रमुख सदस्य हैं, साथ ही वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के भी सदस्य हैं।

क्या था मामला: इसी साल 10 जून को प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद अटाला में हिंसा भड़क गई थी। आरोप के मुताबिक हिंसा से पहले मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप ने सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिए और हिंसा को भड़काने का काम किया। आरोप है कि उसके चलते एक विशेष समुदाय में गलत मैसेज गया और हिंसा बढ़ गई थी। ऐसे में पुलिस ने जांच में जावेद पंप को मुख्य आरोपी मानते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा व अन्य कारणों के चलते जावेद मोहम्मद को नैनी जेल से देवरिया जेल शिफ्ट किया गया है।