इस साल गणेश चतुर्थी पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीजेआई चंद्रचूड़ के निवास पर पहुंचे थे, इस पर काफी विवाद देखने को मिला। कई विपक्षी नेताओं ने इसे सही नहीं माना, उन्होंने इसे न्याय प्रणाली की निष्पक्षता से भी जोड़ दिया। अब पीएम मोदी ने तो समय-समय पर इस मुद्दे पर बयान देकर विपक्ष पर निशाना साधा ही है, अब सीजेआई चंद्रचूड़ का भी बयान सामने आ गया है।

एक्सप्रेस अड्डा में क्या बोले सीजेआई चंद्रचूड़?

इंडियन एक्सप्रेस के खास कार्यक्रम अड्डा में सीजेआई चंद्रचूड़ ने इस विवाद पर दो टूक बोला है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी अगर गणेश चतुर्थी पर मेरे घर आए हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह एक पब्लिक मीटिंग थी, कोई प्राइवेट मीटिंग नहीं हुई थी। अब यह बयान मायने रखता है क्योंकि उद्धव गुट नेता संजय राउत ने पीएम की उस मुलाकात के बाद कह दिया था कि अब उनका भरोसा उठ चुका है।

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे डीवाई चंद्रचूड़?

न्यायिक निर्णयों पर चर्चा नहीं होती- सीजेआई

वैसे कुछ दिन पहले भी अपनी उस मुलाकात को लेकर सीजेआई चंद्रचूड़ ने बयान दिया था। उनके मुताबिक बातचीत सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मुद्दों पर हुई थी और ऐसी मुलाकातें काफी आम रहती हैं। ऐस मुलाकातों के दौरान कभी भी न्यायिक निर्णयों पर चर्चा नहीं की जाती है। अब सीजेआई के बयान से तो साफ है कि पीएम मोदी के साथ हुई उस मुलाकात में किसी विशेष मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की गई, लेकिन राजनीति का जैसा मिजाज है वो अभी थमने का नाम नहीं ले रही।

राम मंदिर पर क्या बोले सीजेआई?

वैसे बातचीत के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने तो उस मुद्दे पर भी सफाई दी जहां उन्होंने कहा था कि राम मंदिर पर फैसला सुनाने से पहले उन्होंने पूजा की थी। उस पर अब अड्डा में उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसा इंसान हूं जो सभी धर्मों में मानता हू और सभी की इज्जत भी करता है।