संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार (30 मई 2022) को यूपीएससी सिविल सेवा 2021 के फाइनल रिजल्ट जारी किए हैं। रिजल्ट आने के बाद जहां कई चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं कुछ के हाथ मायूसी आयी है। ऐसे ही एक शख्स के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है जो अपने 10 प्रयासों के बाद भी यूपीएससी एग्जाम पास नहीं कर पाया।

यूपीएससी सिविल सेवा 2021 का परिणाम आने के बाद जहां सफल अभ्यर्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत की मगर वो एग्जाम पास नहीं कर पाए। ऐसे ही एक अभ्यर्थी ने ट्विटर पर अपना दर्द बयान किया है। यूपीएससी रिजल्ट के बाद कुनाल विरुलकर नाम के शख्स का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्वीट में कुनाल विरुलकर ने लिखा, “10 अटेंप्ट, 6 मेन्स, फिर भी यूपीएससी में चयन नहीं हो सका। ना जाने किस्मत में क्या लिखा है?’ कुनाल के इस हताशा भरे ट्वीट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने कमेंट कर उनका मनोबल बढ़ाया है।

10 साल की मेहनत खत्म: ऐसे ही एक और अभ्यर्थी रजत संब्याल ने भी अपनी यूपीएससी मार्कशीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “10 साल की मेहनत खत्म हो गई। यूपीएससी के 6 प्रयास खत्म। 3 बार प्रीलिम्स फेल। 2 बार मेंस फेल। अपने आखिरी प्रयास में, साक्षात्कार में कम अंक के कारण मैं चूक गया। मगर मैं फिर भी आगे बढ़ता हूं।” रजत के इस ट्वीट पर भी लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आए हैं। लोगों ने उन्हें हार न मानने और आगे बढ़ने की सलाह दी।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हौसलाअफजाई: कुनाल विरुलकर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अफ़सर खान (@aliaziz86) नाम के यूजर ने लिखा, “मेरा भी UPSC सपना था, Ex इलाहबाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट, भाई ये जानदार शानदार कैरियर तो है, पर बरबाद हमारे बहुत साथी होते हैं। आप निराश ना हों, अगर आप मेरी कंपनी जॉइन करना चाहते हैं तो अच्छे सैलरी पैकेज पर आपका स्वागत है।” इकरा मंजूर (@ProtctnOfcr_iks) ने लिखा, “आपके भाग्य में सबसे अद्भुत बात लिखी है जो यूपीएससी से परे है। इंशा अल्लाह अभी नहीं तो भविष्य में आप कामयाब होंगे। उम्मीद मत खोना।”

मुनेश गुर्जर (@muneshg16036567) नाम के यूजर ने रजत संब्याल के ट्वीट पर लिखा, “यूपीएससी हर किसी के लिए एकमात्र चीज नहीं है। जीवन बहुत बड़ा है और दुनिया के पास चुनने के लिए पर्याप्त करियर है।” आईपीएस दीपांशु काबरा (@ipskabra) ने लिखा, “चिंता मत करो, तुम्हारे भाग्य में कुछ और है। तुम जीवन में जरूर सफल होगे।”