CISF, CPR, IGI Airport: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कांस्टेबलों ने उस वक्त सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया जब उन्होंने कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटैशन (CPR) देकर एक यात्री की जान बचाई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एयरपोर्ट पर एक यात्री अचानक बेहोश हो गया था, जिसके बाद फ़ौरन CISF के जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते होते हुए यात्री को संभाला। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

क्या है मामला: बताया जा रहा है कि मंगलवार (1 जनवरी) को अशोक महाजन नाम के शख्स उदयपुर की यात्रा पर निकले थे, लेकिन इस बीच IGI एयरपोर्ट पर ही वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया, हालांकि CISF के दो जवान मधुसूदन और मनोज कुमार फ़ौरन महाजन के पास गए और उन्हें CPR देना शुरू कर दिया। सीपीआर देने के कुछ देर बाद यात्री को होश आया और इस तरह दोनों जवानों की वजह से उनकी जान बचाई जा सकी।

जवानों की हो रही है तारीफ: इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों सीआईएसएफ जवानों मधुसूदन और मनोज कुमार की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। बता दें कि जिसक वक्त यह घटना हुई इस दौरान वहां पूर्व राजदूत अचल मल्होत्रा भी मौजूद थे। उन्होंने दोनों जवानों की सूझबूझ की तारीफ की।

सीआईएसएफ ने वीडियो किया ट्वीट: CISF ने अपने ट्वीट में लिखा कि पूर्व राजदूत अचल मल्होत्रा ने तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए सीआईएसएफ की तारीफ की है। साथ ही लिखा कि आपातकालीन मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने में CISF टीम काफी मददगार रही। कॉन्स्टेबल मधुसूदन और कॉन्स्टेबल मनोज कुमार के हम आभारी हैं। गौरतलब है कि आपातकालीन स्थिति में CPR के जरिए मरीज के हार्ट को पंप किया जाता है या फिर मुंह से कृत्रिम सांस दी जाती है ।