केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आम जनता के जीवन को आसान बनाने और आम जनता के हित में एक नया काम शुरू किया है। सीआईएसएफ ने अपने केंद्रीय पुलिस कल्याण स्टोर यानी कैंटीन से आम जनता को घरेलू सामान मुहैया कराने का फैसला किया है। आम जनता को भी जवानों की तरह सभी सामानों पर छूट मिलेगी। फिलहाल इसकी शुरुआत मणिपुर से की गई है।

16 नए आउटलेट भी खोले गए हैं

यहां जवानों के लिए 21 केंद्रीय पुलिस कल्याण स्टोर पहले से चल रहे हैं। आम जनता इन स्टोर पर जाकर अपने लिए जरूरी सामान ले सकती है। इन 21 कैंटीनों के अलावा स्थानीय लोगों के लिए 16 नए आउटलेट भी खोले गए हैं। यह योजना केंद्रीय गृह मंत्रालय की पहल पर शुरू की गई है। जल्द ही इसे दूसरे राज्यों में भी शुरू किया जाएगा।

सीआईएसएफ ने इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नया सहायक स्टोर भी शुरू किया है। इसका उद्घाटन 17 सितंबर को सीआईएसएफ के डीआईजी हरिओम गांधी, इंफाल-पश्चिम एसपी एसएच शिवकांत सिंह और इंफाल एयरपोर्ट निदेशक चिपेम्मी कीशिंग ने किया। इस शुरुआत से आम जनता को काफी राहत मिली है।

इस पहल से स्थानीय लोगों को बहुत कम दामों पर जरूरी सामान मिलने से काफी फायदा होगा। अभी तक सीआईएसएफ के स्टोर सिर्फ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces) और राज्य पुलिस कर्मियों के लिए ही उपलब्ध थे, लेकिन अब बल के सभी 37 केंद्रीय पुलिस कल्याण स्टोर और आउटलेट मणिपुर की आम जनता के लिए भी खोल दिए गए हैं।

जिस तरह जवानों को CISF आउटलेट पर खरीदारी पर छूट मिलती है, उसी तरह आम जनता को भी छूट मिलेगी। फिलहाल बताया गया है कि हर उत्पाद पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि इन आउटलेट से उपलब्ध कराए जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता बहुत अच्छी होगी। यानी गुणवत्ता बहुत अधिक होगी और कीमत बहुत कम होगी। इसका उद्देश्य आम जनता को दैनिक जीवन और घरेलू उपयोग की वस्तुएं रियायती दरों पर उपलब्ध कराना है।