Chorasi Rajasthan ByPolls Election/Chunav Result 2024: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में चौरासी विधानसभा सीट भी काफी चर्चित रही। जहां से भारतीय आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा ने जीत दर्ज कर ली है। BAP के प्रत्याशी को मतगणना के 18 राउंड पूरे होने के बाद 89161 वोट मिले जबकि बीजेपी के कारीलाल ननोमा को 64791 वोट मिले। इस सीट पर 13 नवंबर को जमकर वोटिंग हुई थी और लोगों ने अपने उम्मीदवार को चुनने के लिए बंपर वोटिंग की थी।

यहां देखिए नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
भारत आदिवासी पार्टीअनिल कटारा (WON) 89161
बीजेपीकारीलाल ननोमा 64791 
कांग्रेसमहेश रोत15915

साल 2023 विधानसभा चुनाव परिणाम

पिछले विधानसभा चुनाव साल 2023 में भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने बाजी मारी थी। यहां पर उन्हें 1 लाख 11 हजार 150 वोट मिले। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कटारा को 41 हजार 950 वोट हासिल हुए थे और कांग्रेस पार्टी के ताराचंद भगौरा को 28 हजार 210 वोटों से संतोष करना पड़ा था यानी भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत को 53 फीसदी वोट मिले थे और वह करीब 70 हजार वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदियों से जीते।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते/हारे
भारत आदिवासी पार्टीराजकुमार रोत111150जीते
भारतीय जनता पार्टीसुशील कटारा41950हारे
कांग्रेसताराचंद भगौरा28210हारे

चौरासी विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

1967 से लेकर आज तक इस सीट पर 12 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। इनमें से आधी बार कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर विजयी परचम लहराया है। चौरासी विधानसभा सीट कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है। लेकिन पिछले दो बार से इस सीट पर राजकुमार रोत का कब्जा रहा है। साल 2018 में वह भारतीय ट्राइबल पार्टी और इसके बाद साल 2023 में भारत आदिवासी पार्टी से विधायक बने।

भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर केवल तीन बार ही जीतने में कामयाब हो सकी है। कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारत आदिवासी पार्टी है। वहीं जातीय समीकरण पर गौर करें तो यह आदिवासी बहुल सीट है। आदिवासी वोटर ही चौरासी विधानसभा सीट पर गेमचेंजर साबित होते हैं। उनकी संख्या करीब 75 फीसदी है। 25 फीसदी ही दूसरी जातियों जिसमें मुस्लिम, ब्राह्मण, राजपूत, और ओबीसी हैं।