बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के पेंडारी गांव में एक सरकारी शिविर में 83 महिलाओं के नसबंदी के ऑपरेशन के बाद 12 महिलाओं की मौत के मामले में सर्जरी करने वाले सर्जन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पवन देव ने आज  बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ आर के गुप्ता को कल देर रात पड़ोस में बलौदा बाजार जिले में उनके रिश्तेदार के घर से हिरासत में ले लिया गया।

CHATTISGARH-HADSA

आईजी के अनुसार उन पर आईपीसी की धारा 304 (2) (गैर इरादतन हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। रोचक तथ्य है कि इन्हीं डॉ गुप्ता को अपने कॅरियर में 50,000 सर्जरी करने के लिए इस साल गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया था।

women-dead

डॉ गुप्ता को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया था और शनिवार को बिलासपुर के पेंडारी गांव में नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के बाद महिलाओं की मौत के मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल के गृह जिले बिलासपुर में राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत अलग अलग नसबंदी शिविरों में सर्जरी के बाद 13 महिलाओं की मौत के मामले सामने आये हैं।