छत्तीसगढ़ में पति ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया तो पत्नी ने दूसरा स्थान। ऐसा कम ही देखना को मिलता है जब पति और पत्नी दोनों ही टॉपर हों। युवक का नाम अनुभव सिंह और उनकी पत्नी कान नाम विभा सिंह है। इन्होंने ऐसी कामयाबी हासिल की है जिसको सुनकर सभी को हैरानी हो रही है। कहते हैं मेहनत करते रहे सफलता एक दिन जरूर मिलेगी। इन दोनों पर ये बात बिल्कुल सटीक बैठती है। उनकी यह सफलता जितनी खास है उसके पीछे उससे कई गुना ज्यादा संघर्ष है।

दोंनो ही इस परीक्षा को पास करने के लिए 2008 से कोशिश कर रहे थे। बिल्हा पंचायत में एडीओ विभा भी पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। दोनों को किसी न किसी वजह से परीक्षा में सफलता नहीं मिल रही थी। लेकिन दोनों ने इतने सालों में कभी हार नहीं मानी। हर बार पास होने की उम्मीद लेकर परीक्षा में बैठे। लेकिन दोनों को सफलता इस साल मिली। सफलता भी ऐसी जिससे कुछ अनोखा ही ‘रिकॉर्ड’ बन गया। दोनों बिलासपुर में रहकर कई सालों से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। बता दें कि बता दें, कि 10 जुलाई को सीजीपीएससी की परीक्षा का रिजल्ट आया था।

सीजीपीएससी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी समूह ए और बी के 36 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसके लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। लिखित परीक्षा में अनुभव ने 300 में 278 अंक और विभा को 268 अंक हासिल हुए। वहीं इंटरव्यू में अनुभव को 30 में 20 अंक और विभा को 15 अंक मिले। दंपत्ति अपनी इस कामयाबी पर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस खुशी को जता पाना मुश्किल है। हम दोनों ने हमेशा से एक दूसरे का साथ दिया और साथ-साथ तैयारी की। मेरे 10 सालों की मेहनत को अब सफलता मिली है।