छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे मतदान खत्म हो गया है। मतदान के बाद राज्य के गरियाबंद जिले में ITBP का एक जवान नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारुदी सुरंग का शिकार हो गया है। राज्य के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट की वजह से मतदान दल की सुरक्षा में लगे ITBP के एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई है।
छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाने के बड़ेगोबरा गांव के जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे इस घटना में मतदान दल की सुरक्षा में लगे ITBP के जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में तैनात किया गया था।
मैनपुर से 7 किमी पहले हुआ विस्फोट
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेगोबरा मतदान केंद्र में दोपहर बाद तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद जब मतदान दल को मैनपुर थाना लाया जा रहा था, उसी दौरान मैनपुर से सात किलोमीटर पहले नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में जोगिंदर सिंह की मृत्यु हो गई। घटना के बाद मतदान दल को बाहर निकाला गया। मतदान दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं तथा वह मैनपुर थाना पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़ेगोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान हुआ।
दूसरे चरण में 68 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीटों के लिए दूसरे एवं अंतिम चरण शाम5 बजे तक 68.15 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिये 1,63,14,479 मतदाता थे। इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।