छत्तीसगढ़ राज्य की बारहवीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को दोपहर जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में कुल उत्तीर्ण होने वालों का प्रतिशत 73.35 रहा। जबकि दुर्ग जिले के मानसरोवर स्कूल जंजगिरी के गुंजन शर्मा ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया।
राज्य शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने परीक्षा परिणाम जारी किया। ग़ौरतलब है कि इस बार राज्य के 12वीं की परीक्षा में कुल 2,67,936 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
परीक्षा का परिणाम www.cgbse.net और cgbse.nic.in पर देखा जा सकता है।
12वीं की परीक्षा में टॉप 5 में शामिल परीक्षार्थी:
1 – गुंजन शर्मा — 97.60 प्रतिशत — मानसरोवर हाई स्कूल, जांजगिरी, दुर्ग
2 – श्रेया अग्रवाल — 96.20 प्रतिशत — सरस्वती शिशु मंदिर चांपा, जांजगीर
3 – उमाशंकर शास्त्री — 96.00 प्रतिशत – शासकीय हाई स्कूल गौरेला, बिलासपुर
4 – निधि दवे — 95.80 प्रतिशत — चैतन्य विद्या पीठ डोंगर गांव
5 – विनित कुमार अग्रवाल – 95.80 — शासकीय प्रयास आवसीय विद्यालय, अंबिकापुर