छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पुलिस ने एक बकरी को गिरफ्तार किया है। बकरी की गलती यह थी कि वह जिला मजिस्ट्रेट के बगीचे में घुस गई थी और पौधे खा गई थी। बकरी और उसके मालिक को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। दोनों पर जो धाराएं लगाई गई हैं उनमें दो से सात साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान है।
कोरिया के जिला मजिस्ट्रेट हेमंत रात्रे के माली ने पुलिस में शिकायत की थी। माली ने बकरी और उसके मालिक अब्दुल हसन के खिलाफ शिकायत की। पुलिस का कहना है कि बकरी आदतन अपराधी है। एएसआई आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि,’ जज के बंगले पर 25 फीट ऊंचा लोहे का गेट लगा है। बावजूद इसके बकरी उस पर से कूदकर बंगले में घुस जाती है। माली ने कई बार बकरी के मालिक को चेतावनी दी थी। आज उसने थाने में शिकायत की। इसके बाद हमने बकरी और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया।’
WATCH: Police detain goat after it was caught grazing in a Judge’s garden in Korea (Chhattisgarh)https://t.co/6joRqqsEX2
— ANI (@ANI_news) February 9, 2016
पुलिस का कहना है कि बकरी बंगले में घुसकर बगीचे में पौधों और सब्जियों को खा जाती है। जज ने सीनियर पुलिस अधिकारियों से बकरी के बारे में शिकायत की थी। वहीं अब्दुल हसन पर अवैध रूप से घुसने और शरारत करने का आपराधिक मामला दर्ज किया है।
Read Also: LORD RAM पर केस: जज ने पूछा-सीता को जंगल में किस तारीख को भेजा गया, किसे दूंगा सजा?