नरेंद्र मोदी सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में की गई नियुक्तियों पर मचे विवाद में AAP ने चेतन भगत को भी घसीट लिया है। शनिवार को AAP प्रवक्ता द्वारा भगत का नाम लिए जाने के बाद अगले दिन चेतन ने पलटवार करते हुए दावा किया कि वह बतौर गवर्नर बाकी लोगों से बेहतर काम कर सकते हैं।
AAP के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर ताना कसते हुए कहा था कि पार्टी द्वारा भगत को आरबीआई गवर्नर, अनुपम खेर को इसरो चीफ और एकनाथ खडसे को एनआईए चीफ बना देना चाहिए।
भगत ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह आरबीआई गवर्नर की पोस्ट के लिए इंटरेस्टेड नहीं थे। उन्होंने AAP के ‘lo-IQ’ वाले सदस्यों को दोबारा सोचने को कहा।
I would request AAP to behave in a decent manner and not do mud-slinging PR like the news in the last tweet.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) June 19, 2016
Dear AAP, as you mock me, assure u had i ever done (am not) the RBI guv job, would be able to do it better than many others.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) June 19, 2016
READ ALSO: राजन की विदाई पर भड़के TWITTER यूजर्स, कहा-अब आफताब शिवदासानी को बना दो RBI गवर्नर
AAP नेताओं पर पलटवार करते हुए भगत ने कहा कि उन्हें अपनी पिछली नौकरी की वजह से अर्थव्यवस्था और मौद्रिक नीतियों की उनसे ज्यादा समझ है।
AAP should tell its lo-IQ spokespersons to think twice before attacking others, though i understand thinking isn't their strong point.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) June 19, 2016
I love writing stories too much. But dear AAP, given my prev job I know economies and monetary policies better than any of you ever will.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) June 19, 2016