Chandigarh News: समाज में जाति-धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वाले हर चीज में खोट ढूंढ लेते हैं लेकिन अभी भी आम लोगों ने इंसानियत को जिंदा रखा है। ये दिल खुश कर देने वाला मामला पंजाब से सामने आया है, जहां एक गांव में मस्जिद न होने के चलते दूसरे गांव जाने वाले लोगों के लिए एक बुजुर्ग सिख महिला ने मस्जिद बनाने का फैसला किया। सामाजिक एकता की मिसाल कुछ ऐसा रही कि मस्जिद बनाने के लिए आर्थिक सहयोग हिंदुओं ने किया।

दरअसल ये मामला पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के जखावली गांव का है। यहां एक 75 साल की सिख महिला बीबी राजेंद्र कौर ने गांव में मस्जिद बनाने के लिए मस्जिद बनाने के लिए अपनी जमीन दान कर दी है। इस काम में अन्य हिंदू और सिख परिवारों ने भी सहयोग किया।

आज की बड़ी खबरें

गांव में कम रहते हैं मुस्लिम

बता दें कि ये घटना जिस गांव की है, वहां गांव मुख्य रूप से सिख आबादी रहती है और उसके अलावा कुछ हिंदू भी रहते हैं, लेकिन मुस्लिम परिवारों की संख्या काफी कम है। ऐसे में यहां कोई मस्जिद नहीं थी। लोग नमाज के लिए दूसरे गांव की मस्जिद में जाते थे। ऐसे में मस्जिद बनाने की व्यवस्था करके सभी धर्मों के लोगों ने भाईचारे की मिसाल दी है।

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड पर किया कमेंट तो आगबबूला हुई प्रेमिका, बेल्ट से सरेआम कर दी लड़की की पिटाई

महिला ने मस्जिद बनाने को लेकर क्या कहा?

गौरतलब है कि ये जखावली गांव चंडीगढ़ से करीब 55 किलोमीटर दूर है। इस गांव में एक गुरुद्वारा और शिव मदिर तो हैं लेकिन मस्जिद नहीं है। बीबी राजेंद्र कौर ने इस समस्या को समझा और उन्होंने अपनी पांच मरला (लगभग 1,360 वर्ग फुट) जमीन मस्जिद बनाने के लिए दे दी।

बीबी राजेंद्र कौर ने कहा कि हमारे मुस्लिम भाइयों के पास यहां मस्जिद नहीं थी और उन्हें नमाज के लिए अगले गांव जाना पड़ता था। मैंने उन्हें नमाज पढ़ने के लिए एक जगह मिल जाए, इसलिए पांच मरला जमीन देने के बारे में सोचा। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हमें बहुत खुशी है कि वे खुश होंगे।

यह भी पढ़ें: नोएडा में सिटी बस सेवा फिर अटकी, 10 डीजल बसें लौटीं, अब इलेक्ट्रिक बसों से जुड़ी उम्मीद