चंडीगढ़ में एक शख्स ने ठंडा पिज्जा मिलने पर ऐसा काम किया जिसने एक सभ्य समाज को सोचने पर मजबूर दिया है। पुलिस ने कानून की पढ़ाई करने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ठंडा पिज्जा मिलने पर छात्र को इतना गुस्सा आया कि उसने पिज्जा- स्टाफ से बहस की और फिर रिवॉल्वर निकाल कर गोली चला दी। हालांकि, इस दौरान कोई जख्मी नहीं हुआ।

घटन खरड़ की है जहां लॉ-स्टूडेंट सनम सेतिया किराए के एक मकान में रहता था। सेतिया ने डॉमिनोज से दो पिज्जा ऑर्डर किए थे। 20 मिनट बाद जब उसके यहां पिज्जा पहुंचा तो उसने पिज्जा के ठंडा होने की शिकायत की और डिलिवरी ब्वॉय से बहस कर ली। बहस इतनी बढ़ी कि उसने पिज्जा के पैसे देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि सेतिया ने इस दौरान पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय को गालियां भी दी। इसके बाद उसने डिलिवरी ब्वॉय के मैनेजर जसबीर सिंह को भी फोन करके गालियां दी।

विवाद बढ़ता देख जब मैनेजर जसबीर अपने दो अन्य स्टाफ के साथ सेतिया के घर पहुंचे तो बात और आगे बढ़ गई। उसने अपनी रिवॉल्वर निकाली और जसबीर तथा उनके साथियों पर गोली चला दी। हालांकि, टारगेट मिस हो गया और सभी सुरक्षित बच गए। इस घटना के बाद फौरन पुलिस को बुलाया गया और सेतिया को गिरफ्तार कर लिया गया। मैनेजर जसबीर की शिकायत पर सेतिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 207 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि सेतिया फाजिल्का का रहने वाला है और 5 वर्षीय कानून की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने उसके लाइंसे वाली रिवॉल्वर को भी कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।