चंडीगढ़ के पार्षदों को गोवा ट्रिप पर ले जाने की तैयारी है। 25 लाख रुपये कुल खर्च कर इन पार्षदों को गोवा लेकर जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के दादू माजरा में एक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाना है, ऐसे में उसी तकनीक को सही तरह से समझने के लिए पार्षदों को गोवा ट्रिप पर ले जाने की तैयारी है।
क्यों भेजा जा रहा है गोवा?
इस ट्रिप पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जाने से मना कर दिया है। वो शुरुआत से ही इस मैनेजमेंट प्लांट का विरोध कर रहे हैं, ऐसे में वे इस ट्रिप पर भी साथ नहीं जा रहे। अब जानकारी मिली है कि पार्षदों का पहला बैच तो मंगलवार को ही गोवा के लिए निकलने जा रहा है, एक जुलाई को सभी वापस आएंगे। इसके अलावा दादू माजरा के कुछ लोगों को भी बाद में गोवा भेजने की तैयारी है।
वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट वाला विवाद क्या?
जानकारी के लिए बता दें कि लंबे समय से चंडीगढ़ के दादू माजरा में एक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने की बात चल रही है। लेकिन कुछ पार्टियों को डर है कि इस प्रोजेक्ट का पर्यावारण पर बुरा असर पड़ेगा, ऐसे में इस प्लांट को लगाने से मना कर रहे हैं। अब उसी शंका को दूर करने के लिए इन सभी पार्षदों को गोवा ले जाया जा रहा है। कुल खर्चा 25 लाख रुपये का बताया जा रहा है।
वैसे गोवा ले जाने की बात तो अब हो रही है, चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारिलाल पुरोहित ने तो एक महीने पहले ही वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को हरी झंडी दिखा दी थी। उन्होंने उस समय भी तर्क दिया था कि ये प्रोजेक्ट पहले ही National Environmental Engineering Research Institute द्वारा अप्रूव कर दिया गया था।