चंडीगढ़ में बुधवार को हरियाणा सचिवालय के नजदीक सीमा सुरक्षा बल के एक पूर्व जवान ने आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने सोनीपत के पुलिस अफसरों पर, बेटी से बलात्कार करने जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा सचिवालय के पास बीएसएफ के एक पूर्व सैनिक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि जल्दबाजी में उसे नजदीकी अस्पताल पीजीआई में भर्ती कराया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। जवान के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके मुताबिक, “उसकी पत्नी का सोनीपत के पुलिस अफसरों से अवैध संबंध है। वे अफसर उसकी 15 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार करते हैं।” इतना ही नहीं नोट में यहां तक लिखा है कि पुलिस अफसरों ने उसकी एक बेटी को एक माह से बंधक बना रखा है।
पूर्व सैनिक ने नोट में आगे लिखा है, ‘मेरा नाम संदीप है। मैं हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला हूं। पुलिस अफसरों ने मेरे सामने ही बेटी से बलात्कार किया। विरोध करने पर पुलिसवाले मुझे मारने की धमकी देते हैं। मैं चाहता हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो।’
इस मामले में जब हरियाणा की कैबिनेट मंत्री कविता जैन से सवाल किया गया तो उन्होंने निष्पक्ष जांच कराए जाने की बात कही है। जैन ने कहा, “जो भी इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह संवेदनशील मसला है इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।