केंद्र ने रायपुर के पास एक चर्च में तोड़फोड़ पर छत्तीसगढ़ सरकार से रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच चर्च में तोड़फोड़ करने और वहां मौजूद लोगों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
रिजिजू ने दिल्ली में सोमवार को संवाददाताओं से कहा-‘हमने घटना पर छत्तीसगढ़ सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
पुलिस ने जरूरी कदम पहले ही उठाए हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।’ छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने महिलाओं और छोटे बच्चों को भी निशाना बनाया। पन्नालाल ने दावा किया कि यह घटना राज्य में बीते एक महीने में किसी ईसाई प्रार्थना स्थल पर चौथा हमला है।
चर्च में में तोड़फोड़ करने और वहां मौजूद लोगों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह ने बताया कि राजधानी के बाहरी इलाके के कचना गांव में स्थित चर्च में तोड़फोड़ करने और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने आस पास के क्षेत्र के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से छह नाबालिग हैं। सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है। वहीं वह किस संगठन से संबंधित है इसकी भी जानकारी ली जा रही है। युवकों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि रविवार को चर्च में तोड़फोड़ और लोगों के साथ मारपीट की खबर के बाद तत्काल पुलिस दल रवाना किया गया था। पुलिस दल को देखते ही आरोपी युवक वहां से भाग गए थे। हालंकि दो युवकों की मोटरसाइकिल वहां छूट गई थी, जिसके आधार पर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कचना क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की थी कि क्षेत्र में गांव की जमीन को घेर कर कुछ लोगों ने प्रार्थना कक्ष बनाया है।
पुलिस इस मामले को भी ध्यान में रखकर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को प्रार्थना के दौरान लगभग 20 युवक वहां पहुंचे और वहां रखे फर्नीचर को तोड़ दिया और लोगों के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को रवाना किया गया।
इधर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस घटना की निंदा की है और दोषी लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कचना गांव में हुई इस घटना को गंभीरता से लिया है।