पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के तीन इलाकों में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। पाकिस्तानी सैनिकों ने बीमबेर गली, कृष्ण घाटी और नौशेरा सेक्टरों में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया, गोलीबारी की। जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी अभी भी जारी है और भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले, मंगलवार को कश्मीर के माछिल सेक्टर में भारतीय सेना की पर घात लगा कर किए गए एक हमले में तीन सैनिक मारे गए थे। पाकिस्तानी सैनिकों ने एक भारतीय शव के साथ बर्बरता भी की थी।
भारत ने की जवाबी कार्रवाई:
तीन जवानों के शहीद होने और एक शव के साथ बर्बरता के एक दिन बाद बुधवार को सेना ने जवाबी कार्रवाई की अपने जवानों पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने इसका भारी प्रतिशोध लेने का संकल्प लिया था। इसके कुछ ही घंटों बाद यह जवाबी कार्रवाई की गई। उत्तरी कमान के ब्रिगेडियर एस गोत्रा ने बताया कि कश्मीर के माछिल सेक्टर में मंगलवार को हुए हमले के बदले में सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई की। कश्मीर के माछिल सेक्टर में सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया गया था।
#WATCH: Ceasefire violation by Pakistan in Manjakote sector of Rajouri district in J&K (visuals deferred by unspecified time). pic.twitter.com/UJhlau06cq
— ANI (@ANI) November 23, 2016
#FLASH Ceasefire violations by Pakistan in Bhimber Gali, Krishna Ghati and Nowshera sector of J&K, being retaliated strongly by Indian Army.
— ANI (@ANI) November 23, 2016
