दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह ट्वीट कर बताया कि सीबीआई ने उनके ऑफिस पर रेड मारी और उसे सील कर दिया। इस खबर के आते ही सियासी तूफान खड़ा हो गया। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए इसे अघोषित आपातकाल करार दे दिया है। वहीं, सीबीआई ने साफ किया है कि उन्‍होंने केजरीवाल के ऑफिस नहीं बल्कि उनके प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के दफ्तर और घर पर छापा मारा है।

सीबीआई प्रवक्‍ता ने दावा किया है कि उनकी टीम दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश में 14 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने यह भी जानकारी दी है कि उसने राजेंद्र कुमार के घर से 2.4 रुपए और तीन अचल संपत्ति के दस्‍तावेज भी बरामद किए हैं। इसी मामले के एक अन्‍य आरोपी जीके नंदा के पास से 10.5 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। सीबीआई का यह भी आरोप है कि राजेंद्र कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सीबीआई उनके ई-मेल देखना चाहती है, लेकिन वह इससे इनकार कर रहे हैं। सीबीआई ने बताया कि उसने राजेंद्र कुमार के खिलाफ भ्रष्‍टाचार का केस दर्ज किया है। उनके खिलाफ पद का दुरुपयोग और एक फर्म को अवैध तरीके से टेंडर देने का आरोप है।

Read Also:

ये है अरविंद केजरीवाल के ‘दफ्तर’ पर CBI रेड के पीछे की पूरी कहानी

CBI रेड के बाद Twitter पर केजरीवाल का कैसे उड़ा मजाक, देखें