CBI conducts surprise raid: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को देश भर में 150 स्थानों पर औचक छापे मारे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विशेष अभियान मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर चलाया गया था। इस अभियान के दौरान रेलवे और कोयला सहित शीर्ष सरकारी विभाग सीबीआई की जांच के दायरे में रहे। संदिग्ध भ्रष्टाचार के कारण विभिन्न स्थानों पर जांच की गई और काफी दस्तावेज भी जप्त किए गए।
यह छापे ऐसे सरकारी स्थानों पर मारे गए जहां पर आम लोगों और छोटे व्यापारी को भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है। इस अभियान से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान से सभी स्टेकहोल्डेर्स और आम नागरिकों की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
The departments covered in the special drive by Central Bureau of Investigation (CBI), where 150 joint surprise checks were conducted, are as follows: https://t.co/sL7v9ViYQV pic.twitter.com/QqyFc12zhw
— ANI (@ANI) August 30, 2019
सीबीआई के स्कैनर के अंतर्गत रेलवे, कोल माइंस और कोल फील्ड्स, मेडिकल, हेल्थकेयर ऑर्गनाइजेशन, इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट ऑफ एनटीसी, जीएसटी डिपार्टमेंट, नेशनल हाइवेज, बीएवीपी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पब्लिक सेक्टर की ऑइल कंपनी, कस्टम डिपार्टमेंट, फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, पावर, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, ईएसआईसी, ट्रांसपोर्ट, सीपीब्ल्यूडी, डायरेक्टर्स ऑफ स्टेट, फायर सर्विसेस, सब रजिस्ट्रार ऑफिस, डीजीएफटी, पब्लिक सेक्टर के बैंक, फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन, एएसआई, एग्रीकल्चर, शिपिंग कोर्पोरेशन बीएसएनएल, माइंस एंड मिनरल्स, केंटोनमेंट बोर्ड जैसे विभाग आए।
देशभर में 150 स्थानों पर इन विभागों में विजिलेंस अफसरों के साथ मिलकर सीबीआई ने आज ज्वाइंट सरप्राइज जांच की। ये छापे संयुक्त रूप से संयुक्त रूप से दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, गुवाहाटी, श्रीनगर, शिलांग, चंडीगढ़, शिमला, चेन्नई, मदुरै, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गांधीनगर, गोवा, भोपाल, जबलपुर, नागपुर, पटना, रांची गाजियाबाद, देहरादून और लखनऊ में मारे गए। यह कार्रवाई इस बात को ध्यान में रखकर की गई कि भ्रष्टाचार की वजह से सरकारी दफ्तरों में आम आदमी और छोटे कारोबारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।