मुजफ्फरनगर में एक महिला के बाल बनाते हुए उस पर थूकना मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब को महंगा पड़ गया है। पीड़िता की शिकायत पर जावेद हबीब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर माफ़ी मांगी है।
मुज़फ्फरनगर पुलिस के अनुसार हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ आईपीसी की धारा 355(हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 504 (अपमानित करना) और महामारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बड़ौत शहर की निवासी पूजा गुप्ता की शिकायत पर यहां मंसूरपुर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बता दें कि तीन जनवरी को जावेद हबीब ने हेयर स्टाइल को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की थी। इसमें उन्होंने पूजा गुप्ता नाम की एक महिला का बाल काटते हुए बालों को रुखा बताते हुए सरेआम बालों पर थूका था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब महिला के सिर पर थूक रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि अगर पानी की कमी हो तो ऐसे बाल काट सकते हैं।
इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस के साथ ही सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की थी। वहीं जावेद हबीब ने इस मामले को लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर माफ़ी मांगी है। अपने वीडियो में जावेद हबीब कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरे सेमिनार में हुई कुछ बातों को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है। एक ही बात बोलना चाहूंगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं वो प्रोफेशनल शो होते हैं। इस लंबे शो को हमें थोड़ा मजाकिया बनाना पड़ता है। लेकिन क्या बोलूं, अगर आपको सच में ठेस पहुंची है, तो माफ़ करो ना। सॉरी, दिल से माफ़ी मांगता हूं।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से कथित वीडियो की सत्यता की जांच करने को कहा है जिसमें जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को एक महिला के बाल पर थूकते हुए देखा जा सकता है। आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखे पत्र में कहा कि आयोग ने इस घटना का बहुत गंभीरता से संज्ञान लिया है। वह इसकी न सिर्फ कड़ी निंदा करता है, बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है ताकि कानून के अनुसार इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके।
