Capt Shiva Chauhan In Siachen: भारतीय सेना के फायर एंड फुरी कॉर्प्स (Fire and Fury Corps) की महिला अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे रहने योग्य युद्धक्षेत्र सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कैप्टन शिवा चौहान को कुमार पोस्ट पर तैनात किया गया है, जो सियाचिन में है। फायर एंड फुरी कॉर्प्स ने ट्वीट करके कहा कि कैप्टन शिवा चौहान फायर एंड फुरी सैपर्स हैं। फायर एंड फुरी कॉर्प्स का मुख्यालय लेह में है। यह सेना के उत्तरी कमांड के तहत आता है। कुमार पोस्ट में पोस्टिंग से पहले शिवा को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था।

पहली बार किसी महिला अधिकारी को किया गया है तैनात

यह पहली बार है जब किसी सैन्य महिला अधिकारी को सियाचिन ग्लेशियर में वास्तविक पोस्ट पर सक्रिय रूप से तैनात किया गया है। इससे पहले महिला अधिकारियों को यूनिट के साथ उनकी नियमित पोस्टिंग के हिस्से के रूप में लगभग 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन बेस कैंप में तैनात किया जाता रहा है। लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

फायर एंड फ्यूरी ने ट्वीट किया कि फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कुमार पोस्ट में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं हैं।

बहुत कठिन है सियाचिन में रहना

1984 से 2015 तक सियाचिन में मौसम की वजह से 873 जवानों की मौत हुई। हालांकि, चूंकि यह रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए वहां 3000 सैनिक हमेशा तैनात रहते हैं। हादसों और हिमस्खलन की चपेट में आने से कई जवानों की मौत भी हुई।

रिपोर्टों के अनुसार ग्लेशियर पर कुल 2500 से अधिक भारतीय और पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। भारतीय नौसेना और वायु सेना ने युद्ध सहित महिलाओं के लिए अपनी सेवाओं के भीतर सभी हथियारों आम कर दिया है। फायर एंड फुरी कॉर्प्स को आधिकारिक तौर पर 14वां कॉर्प्स कहा जाता है। फिलहाल सियाचिन में दिन का तापमान माइनस 21 डिग्री सेल्सियस है। जबकि रात में पारा माइनस 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच रहा है। ऐसे में हमारे वीर जवान मौसम से जंग लड़ते हुए सीमा की सुरक्षा में लगे हैं.