कनाडा और भारत के बीच विवाद अभी थमा नहीं है। ‘खालिस्तान’ के मुद्दे से शुरू हुई पेचीदगी को लेकर वक्त-वक्त पर दोनों तरफ के नेताओं की बयानबाजी सामने आती रहती है। फिलहाल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत यह उम्मीद करता है कि कनाडा सरकार भारतीय दूतावासों पर हमलों और भारतीय राजनयिकों को धमकी के मामलों पर कार्रवाई करेगी।

पिछले साल कनाडाई वीजा के अस्थायी निलंबन पर बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “हमारे राजनयिकों को बार-बार धमकी दी गई था। उन्हें कई तरीकों से डराया गया था और हमें उस वक्त कनाडा सरकार से बहुत ज़्यादा सहयोग नहीं मिला था।” उन्होंने कहा कि भारत को कनाडा में वीजा जारी करना इसलिए निलंबित करना पड़ा था।

क्या बोले विदेश मंत्री?

टीवी9 नेटवर्क द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर वीजा देने में देरी और कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी भावनाओं पर सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि हम एक ऐसे दौर में पहुंच गए जब मैं बतौर मंत्री – राजनयिकों को उस तरह की हिंसा में भेजने का जोखिम नहीं उठा सकता था जो उस समय कनाडा में चल रही थी।

विदेश मंत्री ने दोहराया कि स्थिति अब बेहतर है। विदेश मंत्री ने कहा, “यूके में हालात बेहतर हुए हैं। हमें आज ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में काफी मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। अमेरिका में हमारे ऊपर आगजनी का हमला हुआ था लेकिन उसकी जांच चल रही है।”

विदेश मंत्री ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि सैन फ्रांसिस्को में हमारे वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के दोषियों को सजा दी जाएगी, हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद करते हैं जिन्होंने लंदन में हमारे उच्चायोग में हमला किया था और हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद करते हैं जिन्होंने कनाडा में हमारे राजनयिकों को धमकी दी थी।