भारत-कनाडा के बिगड़े रिश्तों के बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयानों के बाद भारत सरकार ने अपने उच्चायुक्त संजय वर्मा को वापस बुला लिया था। कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर रहे संजय वर्मा ने जस्टिन ट्रूडो सरकार पर खालिस्तानियों को पनाह देने का आरोप लगाया है। कनाडा के व्यवहार को गलत बताते हुए संजय वर्मा ने कहा कि भारत की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया गया।

कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त रहे संजय वर्मा ने कहा कि निज्जर हमारे लिए आतंकवादी था लेकिन लोकतंत्र में न्याय प्रणाली से परे कोई भी कृत्य गलत होता है, सच सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा, “कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की संख्या बहुत कम है, लेकिन वे तेज आवाज में चिल्लाते हैं और उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलता है।”

संजय वर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, “कनाडा में चरमपंथी खालिस्तानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग कर रहे हैं और इस के लिए गुरुद्वारों के माध्यम से पैसा इकट्ठा कर रहे हैं। कनाडा में केवल मुट्ठी भर, करीब 10 हजार सिख लोग ही कट्टर खालिस्तानी हैं, जिन्होंने खालिस्तान को कारोबार बना लिया है।” संजय वर्मा ने कहा कि कनाडा की लचर कानून प्रणाली के कारण खालिस्तानी आतंकवादियों, उग्रवादियों को वहां शरण मिली।

संजय वर्मा ने कहा कि कनाडा का रवैया गैर-पेशेवर

कनाडा के व्यवहार पर संजय वर्मा ने कहा, द्विपक्षीय संबंधों पर अत्यंत गैर-पेशेवर रवैया रहा, यह अत्यंत दुखद है। कनाडा ने मुझे जांच की ‘निगरानी’ में बताया था जो हैरान करने वाली बात है और एक तरह का विश्वासघात है।” वर्मा ने कहा कि यह रोड़े हैं। यह द्विपक्षीय संबंधों के लिए सबसे गैर-पेशेवर रवैया है।

ट्रूडो पर इस्तीफे का दबाव: सहयोगियों ने दिया चार दिन का अल्टीमेटम, अपनी ही पार्टी में क्यों घिर रहे हैं कनाडा के पीएम?

ट्रूडो की लोकप्रियता घट रही- संजय वर्मा

संजय वर्मा ने कहा कि ट्रूडो की लोकप्रियता घट रही है, अगर अभी चुनाव हुए तो सत्ता में लौटना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, “कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के प्रोत्साहन से खालिस्तानी आतंकवादियों का हौसला बढ़ा है, वे लगातार भारतीय हितों पर हमला कर रहे हैं। खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करना आतंकवाद को बढ़ावा देने के समान है।”

गौरतलब है कि संजय वर्मा को पिछले हफ्ते कनाडा द्वारा जून 2023 में एक कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में संदिग्ध माना गया था। जिसके बाद भारत ने वर्मा और पांच अन्य राजनयिकों को वापस बुला लिया। निज्जर को भारत द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी घोषित किया गया है।

(Input- PTI)