राजधानी दिल्ली में हुए कैब रेप कांड ने केंद्र सरकार को सख्त रवैया अपनाने पर मजबूर कर दिया है। इस कांड पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने एक आपातकालीन बैठक बुला ली है। सूत्रों की मानें तो एनएसए अजीत डोभाल इस बैठक में पुलिस अधिकारियों और अन्य संबंधित विभाग के जिम्मेदार लोगों से बात करेंगे।
ख़बर है कि इन सब प्रयासों के बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से भी बयान आया है। गडकरी ने कैब पर लगाई गई रोक को कथित तौर पर गलत बताया है। गडकरी ने कहा है कि रेल, बस या कैब पर रोक लगाने से लोगों को दिक्कत हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी जरूरी सुधारों की जरूरत है उन्हें किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक सभी ऐप से संचालित कैब कंपनियों को सरकार ने अपने रडार पर ले लिया है। यही नहीं मुंबई पुलिस कमिश्नर ने भी इस मामले के बाद अब वहां चलने वाली कैब कंपनियों की जांच शुरू कर दी गई है।
चालकों के चरित्र की जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज इस मसले पर अपना बयान दे सकते हैं।