By Election Result 2025: देशभर के सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना जारी है। सभी सीटों से शुरुआती रुझान आ रहे हैं। 11 नवंबर को सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ, उनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, झारखंड की घाटशिला, पंजाब की तरन-तारन, राजस्थान की अंता, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाड़ा शामिल हैं।
इनमें से मिजोरम की डम्पा सीट मिजो नेशनल फ्रंट के डॉ. आर. लालथांगलियाना ने जीत ली है। नगरोटा में भारतीय जनता पार्टी जीत गई है। इसके अलावा बडगाम में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, घाटशिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा, नुआपाड़ा में भाजपा के जय ढोलकिया, तरनतारन में आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधू,अंता में कांग्रेस के प्रमोद जैन ‘भैया’ और जुबिली हिल्स में कांग्रेस के नवीन यादव अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं।
Nagrota Assembly Election Result: जम्मू में बीजेपी का जलवा कायम, नगरोटा सीट पर मिली बड़ी जीत
जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा
बडगाम (जम्मू-कश्मीर) उपचुनाव में चौथे राउंड तक जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ़्रेंस के आगा सैयद महमूद अल-मोसवी से आगे चल रहे हैं। बडगाम सीट पर यह उपचुनाव इसलिए हुआ क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव में यहां और गांदेरबल, दोनों सीटों से जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने बडगाम सीट छोड़ दी। वहीं, जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की देवयानी राणा ने जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के हर्ष देव सिंह को 24,647 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है। यह सीट बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हुई थी।
बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी?
राजस्थान की अंता सीट
राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रमोद जैन ‘भाया’ को बड़ी जीत मिली है। वह भाजपा के मोरपाल सुमन से बड़े अंतर से जीते हैं। इस सीट पर उपचुनाव इसलिए कराया गया क्योंकि बीजेपी विधायक कंवर लाल मीणा को 2005 के एक पुराने मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
झारखंड की घाटशिला सीट
झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेंश चंद्र सोरेन ने जीत दर्ज की है। बाबूलाल सोरेन से 7,541 वोटों से आगे चल रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन पूर्व विधायक रामदास सोरेन के बेटे हैं, जबकि एनडीए समर्थित उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे हैं।
बिहार में मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट
हैदराबाद की जुबली हिल्स सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था। कांग्रेस, बीआरएस और बीजेपी तीनों दलों ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। अब जब मतगणना हुई है तो यह सीट कांग्रेस नेता नवीन यादव ने जीत ली है।
पंजाब की तरनतारन सीट
पंजाब के तरनतारन सीट पर आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधू शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर से बड़े मार्जिन से जीत गए हैं। यह सीट AAP विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून 2025 में निधन के बाद खाली हुई थी। 11 नवंबर को वोटिंग कराई गई थी।
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे बॉयज पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुरू होगी। कुल 14 टेबल लगाई गई हैं। कुल 20 राउंड में गिनती की जाएगी।
सभी मतगणना केंद्रों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतगणनाकर्मी मतगणना केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। हर केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
