By Election Result 2025 LIVE: आज कुछ ही देर में देशभर की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना शुरू होने जा रही है। कुछ घंटों में शुरुआती रुझान और फिर अंतिम नतीजे सामने आने लगेंगे। इन नतीजों से यह साफ हो जाएगा कि किन दलों ने जनता का विश्वास दोबारा जीता और कहां सत्ता समीकरण बदलने वाले हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार, 11 नवंबर को सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। आज, 14 नवंबर (शुक्रवार), इन सभी सीटों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ, उनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, झारखंड की घाटशिला, पंजाब की तरनतारन, राजस्थान की अंता, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाड़ा शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा
बडगाम सीट पर यह उपचुनाव इसलिए हुआ क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव में यहां और गांदेरबल, दोनों सीटों से जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने बडगाम सीट छोड़ दी। वहीं, नगरोटा सीट बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के कारण खाली हुई थी।
LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज
राजस्थान की अंता सीट
राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए कराया गया क्योंकि बीजेपी विधायक कंवर लाल मीणा को 2005 के एक पुराने मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
झारखंड की घाटशिला सीट
झारखंड की घाटशिला सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन, जो पूर्व विधायक रामदास सोरेन के बेटे हैं, और एनडीए समर्थित उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन, जो पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे हैं, के बीच सीधी टक्कर है।
तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट
हैदराबाद की जुबली हिल्स सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। कांग्रेस, बीआरएस और बीजेपी तीनों दलों ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अब जब मतगणना शुरू होने को है, सभी राजनीतिक दलों की निगाहें अपने-अपने प्रदर्शन पर टिकी हैं। आने वाले कुछ घंटों में यह साफ़ हो जाएगा कि जनता ने किसे मौका दिया है और किसे नकार दिया है।
पंजाब की तरनतारन सीट
पंजाब के तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव की मतगणना आज हो रही है। यह सीट AAP विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून 2025 में निधन के बाद खाली हुई थी। 11 नवंबर को वोटिंग कराई गई थी। इस मुकाबले में भाजपा ने हरजीत सिंह संधू को मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी से हरमीत सिंह संधू और कांग्रेस की ओर से करणबीर सिंह बुर्ज चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों दलों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है।
मिजोरम की डम्पा सीट
मिजोरम की डम्पा सीट पर भी आज मतगणना चल रही है। इस उपचुनाव में चार प्रमुख दलों के उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं—भाजपा से लालमिंगथांगा सेलो, कांग्रेस से जॉन रोतलुआंगलियाना, MNF से आर. लालथांगलियाना और ZPM से वनलालसैलोवा। चुनाव में बहु-कोणीय मुकाबला होने के कारण परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ी हुई है।
ओडिशा की नुआपाड़ा
ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती भी आज जारी है। यह सीट BJD के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र ढोलकिया के सितंबर में निधन के बाद खाली हुई थी। भाजपा ने इस बार जय ढोलकिया को उतारा है, जो विधानसभा में पार्टी की स्थिति मजबूत करने की कोशिश में हैं। उनका मुकाबला BJD की स्नेहंगिनी छुरिया और कांग्रेस के घासीराम माझी से है। तीनों दलों के बीच दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है।
मिजोरम की डम्पा सीट पर मुकाबला कड़ा, आज आएगा नतीजा
मिजोरम की डम्पा सीट से भाजपा के लालमिंगथांगा सेलो, कांग्रेस के जॉन रोतलुआंगलियाना, एमएनएफ के आर लालथांगलियाना और जेडपीएम के वनलालसैलोवा उम्मीदवार हैं। इनके बीच कड़ा मुकाबला है।
अंता विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय
राजस्थान के अंता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा के मोरपाल सुमन और कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया के बीच मुख्य मुकाबला है। निर्दलीय नरेश मीणा के भी मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है। अब बाजी कौन मारेगा यह आज पता चल जाएगा।
बडगाम में ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतगणना
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मतगणना केंद्र बनाया गया है। कुछ देर में काउंटिंग शुरू होगी। इस सीट पर 50.02 फीसदी वोटिंग हुई थी।
ओडिशा की नुआपाड़ा उपचुनाव में 83.45 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। मतगणना शुक्रवार सुबह नेशनल कालेज परिसर में सुबह 8 बजे से होगी।
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती कुछ देर में जम्मू पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। यहां 75.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.वी. कर्णन के मुताबिक हैदराबाद की जुबली हिल्स सीट पर काउंटिंग सुबह आठ बजे शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके बाद 10 चक्र में मतगणना होगी।
जम्मू कश्मीर के बडगाम सीट पर करीब 50 फीसदी और नगरोटा विधानसभा सीट पर 75 फीसदी से अधिक वोट डाले गए थे। नगरोटा सीट पर बीजेपी ने पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी देवयानी राणा को मैदान में उतारा है। मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
Saharsa Election Result 2025: सहरसा में कौन मारेगा बाजी? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे बॉयज पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुरू होगी। कुल 14 टेबल लगाई गई हैं। कुल 20 राउंड में गिनती की जाएगी।
सभी मतगणना केंद्रों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतगणनाकर्मी मतगणना केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। हर केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
