बस और ट्रक की टक्कर में एक बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गयी तथा 36 अन्य घायल हो गये। यह घटना उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के पुलिस लाइन तिराहे के पास हुई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रविवार की देर रात मध्य प्रदेश के भिण्ड से इलाहाबाद स्थित संगम स्नान तीर्थ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस और सामने से आ रहे एक ट्रक की पुलिस लाइन तिराहे के पास एक बैल को बचाने की कोशिश में जोरदार टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस पर सवार 60 साल के बलराम, जगमोहन 40 साल, शिष्टी दो के साथ-साथ बस चालक समेत तीन अज्ञात लोगों की भी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि हादसे में 36 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गम्भीर रूप से घायल छह लोगों को सैफई पीजीआई में दाखिल कराया गया है। बस में कुल 42 लोग सवार थ्