बुलंदशहर के नेशनल हाइवे 91 पर पत्नी और बेटी से सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध का साक्षी बने पिता ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गहरे सदमे से गुजर रहे इस पिता ने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी आधे घंटे तक बदमाशों से जूझती रही।

बेटी ने किया था आधे घंटे मुकाबला-

पिता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस रात की खौफनाक दास्तान भी सुनाई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इन दिनों मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही थी और उस रात उसने करीब आधे घंटे तक बदमाश का मुकाबला किया। लेकिन पिता और भाई को गोली मारने की धमकी मिलने के बाद हार मान ली।

पुलिस से नहीं मिली सहायता-

पिता ने बताया कि उस रात उन्होंने पुलिस को भी आपातकाल स्थिति में फोन किया था, मगर वहां से कोई सहायता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में काफी फोन किया, मगर एक घंटे तक फोन नहीं उठा। फिर एक रिश्तेदार से बुलंदशहर के आला अफसर का नंबर लेकर उन्हें फोन किया। तब वह अफसर खुद मौके पर आए, मगर पुलिस ने कुछ नहीं किया।

Read More: बुलंदशहर गैंगरेप: परिवार ने कहा, आरोपियों को फांसी नहीं हुई तो कर लेगें खुदकुशी

बता दें कि शुक्रवार रात पांच सशस्त्र बदमाशों ने दादी की तेरहवीं में जा रहे कार सवार छह सदस्यों को बंधक बनाया। लूटपाट कर पिस्तौल के बल पर तीन पुरुषों के हाथ-पैर बांध दिए और मां-बेटी से दरिंदगी की। पुरुष सदस्यों को वे लोग तीन घंटे तक मारते रहे। इनमें से भतीजे और बेटे की हालत काफी खराब है। इस बीच तीन आरोपियों को जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है।