राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बजट सत्र की शुरुआत करते हुए मंगलवार को अभिभाषण पेश किया। इसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए संसद चलने की उम्मीद जताई। जानिए राष्ट्रपति के भाषण की बड़ी बातें:
सरकार ने गिनाई 10 उपलब्धियां:
– साल 2015 के दौरान यूरिया का सर्वाधिक उत्पादन हुआ।
– स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत 76 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया गया।
– ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के चलते देश में एफडीआई में 39 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
– ‘नमामि गंगे’ योजना के तहत सभी 118 शहरों में कई प्रोजेक्ट शुरु किए गए हैं।
– साल 2015 में भारत में सबसे ज्यादा बिजली पैदा की गई।
– सरकार ने रूके हुए 73 रोड प्रोजेक्ट को फिर से शुरु किया। साथ ही 7200 किलोमीटर हाइवे का निर्माण किया।
– साल 2015 के दौरान देश में सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर निर्यात हुआ।
– छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए सरकार न्यू सिवलि एविएशन पॉलिसी पर काम कर रही है।
– इंटरनेशनल सोलर एलायंस के गठन में भारत ने प्रमुख भूमिका निभाई।
– सरकार ने चार दशक पुरानी सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन योजना को लागू किया।
सरकार की 5 प्राथमिकताएं:
– देश के संसाधनों पर गरीबों का पहला अधिकार।
– ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता।
– सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के जरिए देश से गरीबी हटाना चाहती है।
– सरकार ‘पर ड्रॉप मॉर क्रॉप’ के सिद्धांत पर संकल्पित।
– देश की सुरक्षा से जुड़़ी सभी चुनौतियों का सामना करने को लेकर सरकार पूरी तरह से संकल्पबद्ध।