सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अमरनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रीलोडेड ‘यात्रा’ सिम कनेक्शन लॉन्च किया है। प्रीलोडेड सिम की कीमत 230 रुपये है, सिम कार्ड और STV दोनों का पैसा शामिल है। नए यात्रा सिम कनेक्सन के जरिए ग्राहकों को 333.33 मिनट का टॉक टाइम और 1.5 जीपी बेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 10 दिन की होगी। यह प्रीलोडेड सिम कार्ड जम्मू-कश्मीर के सभी टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर पर मुहैया कराया जाएगा। यह सिर्फ 15 अगस्त तक ही मिल पाएगा। इसके बाद इसकी मियाद खत्म हो जाएगी और यह सेवा से बाहर हो जाएगा।
बीएसएनएल के प्री-लोडेड यात्रा सिम कार्ड लेने के लिए यात्रियों को अपने फोटोग्राफ के साथ एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र प्रमाणित करने वाले दस्तावेज और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) की ओर से जारी की गई रजिस्ट्रेशन स्लिप की फोटो कॉपी जमा करनी होगी। यह विशेष सेवा वाला सिम कार्ड टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर लखनपुर (बेस कैंप), भगवती नगर (जम्मू बेस कैंप), मेन एक्सचेंज बिल्डिंग (सीएसी, त्रिकूटा नगर, RBI बिल्डिंग के पास, जम्मू), मेन एक्सचेंज बिल्डिंग (सीएसी, कच्ची छावनी जम्मू), बेस कैंप बालटाल और पहलगाम, टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (नौगाम, रेलवे स्टेशन के पास, श्रीनगर) में मिलेगा।
इससे पहले रिलायंस जियो ने भी अमरनाथ यात्रियों के लिए 102 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लाया है। इसमें 500 एमबी डेटा के अलावा रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सहूलियत और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।
