Operation Sindoor: BSF ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सांबा सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था। इस पर बीएसएफ के डीआईजी एमएस मंड ने कहा कि हमारे बहादुर जवानों ने उन्हें बहुत नुकसान पहुंचाया। हमारी महिला सैनिकों ने पुरुष जवानों के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर बहुत अच्छा काम किया और वो फॉरवर्ड ऑपरेशन में भी थी और जो भी ड्यूटी उनको दी गई उन्होंने उसे स्वीकार किया। उन्होंने दुश्मन को इलाके से दौड़ा-दौड़ा कर भगाया है। यह बहुत ही बड़ी अचीवमेंट हैं और हमें उन पर गर्व है।

बीएसएफ के डीआईजी एसएस मंड ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘हमारे बहादुर जवानों ने उन्हें बहुत नुकसान पहुंचाया है। हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि एक बड़ा समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। हम उनके लिए तैयार थे और हमने 8 मई को उनका पता लगा लिया। वे 45-50 लोगों का ग्रुप था। वे हमारी जगहों की तरफ बढ़ रहे थे। हमने स्थिति का आकलन किया और हमने उन पर भारी गोलाबारी की। जैसी कि उम्मीद थी, उन्होंने अपनी चौकियों से भारी गोलीबारी के साथ जवाबी कार्रवाई की। हमने उन पर भारी और सटीक गोलीबारी की। यह एक खास कारण था। वे अपनी चौकियों से भागते हुए देखे गए। हमने उन्हें 1.5 घंटे में निपटा दिया। हमारे अधिकारी अग्रिम चौकियों पर सैनिकों के साथ मौजूद थे।’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से टूटी आतंक की रीढ़

हमने उनके बंकरों को तबाह कर दिया – एसएस मंड

बीएसएफ के डीआईजी एसएस मंड ने आगे कहा, ‘यह हमारे सैनिकों के मनोबल को बहुत ऊंचा रखने का एक प्रमुख कारक था। हमने उनके बंकरों को तबाह कर दिया और उनकी फायर क्षमता को कम कर दिया। हमारे जवान अभी भी बहुत ही एनर्जी से भरे हुए हैं और अगर दुश्मन ने फिर से कोई कार्रवाई की, तो हम दस गुना ज्यादा ताकत से जवाबी कार्रवाई करेंगे।’

हमें महिला सैनिकों पर गर्व – बीएसएफ डीआईजी

एसएस मंड ने कहा, ‘सारे के सारे सिविलियन हमारी जिम्मेदारी हैं। सांबा में किसी का भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। बॉर्डर के लोग तो हमारा परिवार ही हैं। यहां पर बीएसएफ का कोई भी नुकसान नहीं है। हमारी महिला कर्मियों ने पुरुष जवानों के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर के पूरा सहयोग दिया है। हर जगह उन्होंने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। वो फॉरवर्ड ऑपेरशन में थी और वो हमारे जो सिटी सेंटर है वो भी मेंनटेन कर रही थीं। जो भी ड्यूटी उन्हें दी गई उन्होंने पूरे फर्ज के साथ उसे स्वीकार किया है। हमारी देश की बेटी को इनसे इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। दुश्मनों को उन्होंने इस इलाके से दौड़ा-दौड़ा कर भगाया है। हम सभी को उन पर गर्व हैं और हम उन्हें सैल्यूट करते हैं।’ ऑपरेशन सिंदूर के बाद LoC पर सेना ने बड़ी प्लानिंग की है। पढ़ें पूरी खबर…