पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए स्वचालित हथियारों से गोलीबारी एवं भारी गोलाबारी की जिससे बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य जवान घायल हो गए। पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई सेक्टरों में 25 से अधिक सीमा चौकियों एवं गांवों को निशाना बनाकर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार बम के गोले दागे। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी रेंजरों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई उप सेक्टरों में अग्रिम सीमा चौकियों एवं नागरिक बहुल इलाकों में रात भर अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे।’ अधिकारी ने बताया कि जम्मू जिले के आर एस पुरा, अरनिया, सुचेतगढ़, कानाचक, परगवाल उप सेक्टरों में 25 से अधिक सीमा चौकियों और असैन्य इलाकों में छोटे एवं स्वचालित हथियारों से रात भर गोलीबारी की गई और मोर्टार बम दागे गए। यह सिलसिला अब तक जारी है।
#FLASH: BSF Jawan injured during ceasefire violation by Pakistan in RS Pura Sector (J&K) late last night, has passed away
— ANI (@ANI) October 24, 2016
#FLASH One more BSF jawan was injured in the ceasefire violation in RS Pura (J&K)
— ANI (@ANI) October 24, 2016
3 civilians injured in the ceasefire violation in RS Pura (J&K). Firing still continuing. Further details awaited: KS Dhatwalia, ADG PIB
— ANI (@ANI) October 24, 2016