भारत की कई प्रमुख एयरलाइन्स को आज सोशल मीडिया के ज़रिए बम की धमकियां मिलीं, जिससे कुछ को अपने रास्ते बदलने पड़े और उड़ान में काफी देरी का सामना भी करना पड़ा। सोमवार को भी मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इस तरह की धमकियां मिली थी। इनमें इंडिगो के दो और एयर इंडिया का एक विमान था। इस तरह की धमकियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
आज किन एयरलाइन्स को मिली धमकी?
मंगलवार को कम से कम सात उड़ानों को बम की धमकियां मिलीं। इनमें एयर इंडिया की दिल्ली-शिकागो उड़ान, इंडिगो की दम्मम-लखनऊ उड़ान, एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-अयोध्या-बेंगलुरु उड़ान, अकासा एयर की बागडोगरा-बेंगलुरु उड़ान, स्पाइसजेट की दरभंगा-मुंबई उड़ान और एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून उड़ान शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार ज़्यादातर मामलों में धमकियां झूठी पाई गईं और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच के बाद विमानों को उड़ान के लिए अनुमति दे दी। अभी कुछ विमानों की जांच जारी है।
सभी धमकियां एक्स पर एक ही अकाउंट- @schizobomber777- से आई थीं। इस अकाउंट को सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म से सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों ने संकेत दिया कि सुरक्षा एजेंसियाँ इस अकाउंट की जांच कर रही हैं ताकि इसके पीछे के व्यक्ति या समूह की पहचान की जा सके। एक एयरलाइन के सूत्र ने बताया कि यह गुमनाम अकाउंट हाल ही में सोशल मीडिया पर बनाया गया था और ऐसा लगता है कि इसे एयरलाइनों को बम की धमकी देने के उद्देश्य से बनाया गया था।
बढ़ेगी पाक-चीन की टेंशन! भारत ने अमेरिका के साथ की 31 प्रीडेटर ड्रोन की डील, जानें इसकी खासियत
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय एयरलाइन्स को कई तरह की झूठी धमकियाँ मिली हैं, उन्होंने कहा कि ऐसी सभी धमकियों को गंभीरता से लिया जाता है। एयरलाइन फर्जी धमकियों के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार करेगी। जब भी किसी विमान को बम की धमकी मिलती है, तो एक विस्तृत सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है, जिसमें विमान को पास के उपयुक्त हवाई अड्डे पर ले जाना और उसे एक अलग बे में ले जाना शामिल है, जहाँ यात्रियों को जल्दी से विमान से उतारा जाता है।