Bomb Threat Streak Continues: इंडियन एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला बीते कुछ दिनों से जारी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक गुमनाम और अनवेरिफाइड अकाउंट ने शुक्रवार रात से 45 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इससे एयरलाइंस और एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। इस अकाउंट की पहचान @adamlanza111 के तौर पर हुई है। इसने अमेरिकन एयरलाइंस, जेटब्लू और एयर न्यूजीलैंड जैसी विदेशी एयरलाइंस को भी धमकी देना शुरू कर दिया है। यह अकाउंट शनिवार की दोपहर तक तो एक्टिव था, लेकिन अब एक्स ने इसे सस्पेंड कर दिया है।
ऐसा लगता है कि इसे हाल ही में बनाया गया है। आमतौर पर फर्जी धमकियां देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट के मामले में होता है। हालांकि, ज्यादातर बम की धमकियां फर्जी होती हैं, लेकिन एयरलाइंस इस मामले को काफी गंभीरता के साथ में लेती हैं। विमान की जांच करने में काफी समय चला जाता है। एयरलाइंस को वित्तीय तौर पर काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है।
पोस्ट में क्या कहा गया
शनिवार को इस अकाउंट से जिन इंडियन एयरलाइंस को बम की धमकियां मिली थीं। उनमें एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो, अकासा एयर, स्पाइसजेट, एलायंस एयर और स्टार एयर शामिल हैं। इन सभी एयरलाइंस को पांच-पांच उड़ानों के लिए धमकियां मिली थीं। इसमें से स्टार एयर की चार उड़ानों के लिए धमकियां मिलीं थी। इस अकाउंट से की गई पोस्ट में एयरलाइन की पांच फ्लाइट नंबर शामिल हैं। उन पर धमकी दी जा रही हैं। साथ ही, एक जैसा ही मैसज भी है। इसमें कहा गया, ‘आपके 5 विमानों में बम रखे गए हैं, कोई भी जिंदा नहीं बचेगा, जल्दी करो और विमान खाली करो।’ जब इस धमकी को पोस्ट किया गया तो कुछ उड़ाने उस समय हवा में ही थी।
Hello फ्लाइट में बम है… एक फर्जी कॉल की कितनी कीमत चुकाती है एयरलाइन
एजेंसियां जांच में जुटी
इंडियन एयरलाइंस को अब तक 70 बम की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, धमकियां मिलने वाली उड़ानों के लिए कुछ सिक्योरिटी प्रोटोकॉल भी लागू किए जाएंगे। सभी बम की धमकियां फर्जी निकली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस गुमनाम अकाउंट के पीछे के शख्स और ग्रुप का पता लगाने और उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है। हालांकि, वीपीएन की वजह से एजेंसियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। ऐसा पता चला है कि सरकारी एजेंसियां इन खतरों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वीपीएन की सेवा देने वालों के संपर्क में है।
इस बीच, शनिवार की शाम को बीसीएएस के अधिकारियों ने एयरलाइन के प्रतिनिधियों के साथ में मीटिंग की। सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने इस बात पर जोर दिया कि एयरलाइनों को सुरक्षा से संबंधित एसओपी का पालन करना जारी रखना चाहिए और बम की धमकियों से निपटने के दौरान यात्रियों की परेशानियों को कम करने का भी टारगेट रखने चाहिए।
सोमवार से शुरू हुआ बम की धमकियां मिलने का सिलसिला
बम धमकियों का यह सिलसिला सोमवार को शुरू हुआ जब इंडियन एयरलाइंस की तीन इंटरनेशनल फ्लाइटों को बम की झूठी धमकियां मिलीं। मंगलवार को दस अन्य फ्लाइट को बम की धमकियां मिलीं। वहीं बुधवार के दिन भी कम से कम सात धमकियां मिलीं। सोमवार को मिली बम की धमकियों के सिलसिले में इस हफ्ते की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के एक नाबालिग को पकड़ा गया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर धमकियां जारी रहीं और बाद के दिनों में इनकी संख्या में काफी इजाफा हो गया।