हावड़ा रेलवे स्टेशन तब दहशत में जबदील हो गया जब वहां जिंदा बम बरामद हुए। सूत्रों की मानें तो यहां पर फलकनुमा एक्सप्रेस में बम रखा हुआ मिला है।

ख़बर है कि यह बम ट्रेन में रखे एक बैग में मिला है। यही नहीं साथ ही कुछ लोहे की कुछ छड़ें भी बरामद हुई हैं।

हालांकि बम की ख़बर मिलते ही बम निरोधक दस्ता की टीम मौके पर पहुंच बैग को कब्जे में ले लिया है।

यार्ड में खड़ी बाकी ट्रेनों में भी खोजबीन शुरू कर दी गई है।