उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक बम विस्फोट होने की खबर है। खबर के अनुसार, यह धमाका हैंड ग्रेनेड द्वारा किया गया। दरअसल कुछ संदिग्धों द्वारा मणिपुर विधानसभा के बाहर स्थित थंगमेईबंद क्लब के नजदीक हैंड ग्रेनेड फेंका गया। इस हैंड ग्रेनेड के धमाके में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद पुलिस ने विस्फोट वाली जगह को घेर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हमले के पीछे कौन है?
बता दें कि इस माह की शुरुआत में भी इंफाल के थंगल बाजार नामक इलाके में एक बम विस्फोट हुआ था। इस धमाके में चार पुलिसकर्मियों समेत एक आम नागरिक भी घायल हुआ था। किसी भी उग्रवादी संगठन ने इस बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली थी। गौरतलब है कि इससे पहले इंफाल के तेलीपाटी इलाके में भी एक धमाका हुआ था। इस धमाके में बीएसएफ के तीन जवान घायल हुए थे।
Hand grenade thrown near Thangmeiband club, outside Manipur assembly complex in Imphal district.Two CRPF jawans injured pic.twitter.com/ETERIrQOhH
— ANI (@ANI) November 22, 2019
बता दें कि कई उग्रवादी संगठनों द्वारा मणिपुर को भारत से अलग कर नया देश बनाने की कोशिश लंबे समय से की जा रही है। जो संगठन सरकार के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह कर रहे हैं, उनमें पीपल्स लिबरेशन आर्मी और उसकी राजनैतिक ईकाई रिवॉल्यूशनरी पीपल्स फ्रंट, मणिपुर लिब्रेशन फ्रंट और इसकी राजनैतिक ईकाई यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट, पीपल्स रिवॉल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक और उसकी सशस्त्र ईकाई रेड आर्मी, कांगलीपाक कम्यूनिस्ट पार्टी, कांगली याओल कांबा लुप, कॉर्डिनेशन कमेटी और अलायंस फॉर सोशलिस्ट यूनिटी कांगलीपाक का नाम शामिल है। इन संगठनों पर केन्द्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है।