नयी दिल्ली: भाजपा संसदीय बोर्ड ने आज यहां बैठक की और गोवा में पार्टी के विधायक दल के नये नेता की नियुक्ति के मुद्दे पर चर्चा की। मनोहर पार्रिकर के स्थान पर नया मुख्यमंत्री बनाया जाना है।
पार्टी महासचिव जे पी नड्डा ने यहां बताया कि संसदीय बोर्ड ने गोवा में राजनीतिक हालात के साथ ही उत्तरप्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की।
नड्डा ने बताया कि अंतिम फैसले की घोषणा आज शाम चार बजे की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने की।
पार्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं क्योंकि उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। मंत्रिमंडल का कल विस्तार होना है।
गोवा के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डी सूजा ने भी अपनी दावेदारी जतायी है। अलबत्ता, स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, पार्रिकर का स्थान संभालने की दौड़ में आगे हैं। कुछ अन्य नेताओं के नामों की भी चर्चा है।
राज्य के भाजपा विधायक भी अपने नये नेता के चुनाव के मुद्दे पर दिन में साढ़े 12 बजे एक बैठक करेंगे।