पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी एक ऑडियो को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति ने मदद के लिए कथित तौर पर पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी को फोन किया था। लेकिन देर रात फोन करने के चलते वरुण गांधी नाराज हो गए और शख्स से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मैं आपके बाप का नौकर नहीं हूं।’ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में जिस नेता की आवाज है वो वरुण गांधी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित शख्स ने कथित वरुण गांधी को फोन किया। जिस पर वरुण गांधी ने युवक से उसका परिचय पूछा। जब युवक ने बताया कि वह पीलीभीत से बोल रहा है और जैसे ही युवक अपनी परेशानी बताने लगा तो ऑडियो के अनुसार, वरुण गांधी ने कहा कि ‘भैया, 9.30 बजे रात को फोन करने का समय नहीं होता, अगर आपको बात करनी है तो आप मुझे सुबह फोन कीजिए।’

जब युवक ने कहा कि ‘भैया काम था अभी तो इसलिए फोन कर लिया।’ ऑडियो क्लिप के अनुसार, इस पर वरुण गांधी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मैं आपके बाप का नौकर तो नहीं हूं ना…जो 10 बजे रात को आपसे बात करूं। अगर आपको 12 बजे काम है तो आई एम सॉरी मैं 12 बजे या 10 बजे रात को बात नहीं कर सकता। आप शरीफ आदमी की तरह दिन में फोन कीजिए।’

युवक ने जब कहा कि ‘हम आपके संसदीय क्षेत्र की जनता हैं आप नहीं सुनेंगे हमारी परेशानी तो कौन सुनेगा?’ इस पर वरुण गांधी ने कहा कि ‘सुबह मैं सुनूंगा। मैं आपका नौकर नहीं हूं।’

इस ऑडियो क्लिप को लेकर कांग्रेस नेता राकेश सचान ने वरुण गांधी पर निशाना साधा है। सचान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी जी असलियत! जनता की बात सुनना तो दूर की बात, ये महोदय उसको धमकी देते हैं कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं जो रात के 10 या 12 बजे आपकी समस्या सुनूं। प्रतिनिधि उसको चुनें जो हर समय आपके साथ खड़ा नजर आए, कितने भी समय आपकी मदद करने के तैयार रहे।’