केंद्र से जनसंख्या नियंत्रिण पर कानून लाने की मांग करने वाले बीजेपी सांसद का कहना है कि देश की हर समस्या का समाधान जनसंख्या कम करने से ही होगा। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद उदय प्रताप सिंह से जब इंडियन एक्सप्रेस ने सवाल किया कि वह जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए कानून की मांग क्यों कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि हमारी हर समस्या की जड़ जनसंख्या ही है। उन्होंने कहा, ‘आज हमें ट्रेन में, सड़कों पर जगह नहीं मिलती। ज्यादा जनसंख्या होने के कारण नौकरियां भी पर्याप्त नहीं हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितना निर्माण कर रहे हैं, हमें कमी ही होगी, क्योंकि हमारी जनसंख्या ही ज्यादा है। हमारे पास पैसे और इन्फ्रास्ट्रक्चर की कोई कमी नहीं है, लेकिन हमारी जनसंख्या के कारण ही हमें परेशानी हो रही है।’

इसके अलावा बीजेपी सांसद ने यह भी कहा है कि जब तक देश की जनसंख्‍या 100 करोड़ से कम नहीं होगी, विकास नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा, ‘जब हमें आजादी मिली थी तब हमारी जनसंख्या 35 करोड़ थी और आज हम 135 करोड़ हो गए हैं। जनसंख्या पर नियंत्रण करके चीन देखो कहां पहुंच गया है। जब तक हमारी जनसंख्या 100 करोड़ से कम नहीं होगी, हम विकास नहीं कर पाएंगे।’

उदय प्रताप सिंह से जब सवाल किया गया कि 1970 में भी एक बार बलपूर्वक फैमिली प्लानिंग करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उस वक्त उसकी काफी आलोचना हुई थी, इस पर उनका क्या विचार है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘भारत की संस्कृति सबसे अलग है। हर कोई यह जानता है कि अगर हम हेलमेट नहीं पहनेंगे तो सड़क हादसे में हमारी जान भी जा सकती है, लेकिन फिर भी हमें हेलमेट अनिवार्य करने के लिए कानून लाना पड़ा। जब तक आप कानून नहीं लाएंगे हमारे देश के लोग वो काम कभी नहीं करेंगे जो उन्हें करना चाहिए।’

होशंगाबाद से सांसद उदय प्रताप सिंह से जब यह पूछा गया कि बीजेपी अक्सर ही जनसंख्या वृद्धि को लेकर मुस्लिमों पर हमला बोलती है, इस पर उनके क्या विचार हैं। इस सवाल के जवाब में उदय प्रताप सिंह ने कहा, ‘मुस्लिमों में भी जो लोग पढ़े लिखे हैं वे दो बच्चे ही करते हैं। मैं बहुत से लोगों को जानता हूं। यह हिंदू या मुस्लिम का सवाल नहीं है। यह अशिक्षा, जागरुकता की कमी का सवाल है।’