मलयाली अभिनेत्री प्रिया वारियर उर्फ प्रिया प्रकाश वारियर ने आंख मारने की कला से भले ही देश के लाखों युवाओं के दिलों में जगह बना ली हो, लेकिन भाजपा के एक नेता उनसे बेहद खफा हैं। जी हां! मध्‍य प्रदेश के भाजपा नेता संजीव मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अभिनेत्री प्रिया वारियर के गाने पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है। उन्‍होंने अपने फेसबुक पोस्‍ट में प्रिया और उनके प्रशंसकों की तीखी आलोचना की है। संजीव ने लिखा, “जिस देश में केवल लड़की के आंख मारने से 24 घंटे के भीतर सात लाख फॉलोअर्स हो जाए, उस देश का युवा पकौड़े बेचने के ही लायक है।” संजीव होशंगाबाद जिले के बीजेपी स्‍पोर्ट्स सेल के संयोजक हैं। उन्‍होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा, “बोर्ड की परीक्षाएं समीप आ रही हैं, ऐसे में इस गाने को प्रतिबंधित करना चाहिए। इससे छात्रों का ध्‍यान भंग हो रहा है। इस गाने से देश का माहौल भी बिगड़ रहा है। युवा अपना फोकस भी खो रहे हैं।” विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भाजपा नेता की मांग और गाने को प्रतिबंधित करने का विरोध किया है। कांग्रेस ने कहा क‍ि आज के युवा बेहद स्‍मार्ट हैं।

एक मुस्लिम संगठन ने भी प्रिया प्रकाश के इस गाने का विरोध किया है। ‘रजा एकेडमी’ ने इसको लेकर सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी को पत्र लिखा है। एकेडमी ने लिखा कि इस गाने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और शांति बनाए रखने के लिए इसे तत्‍काल रोकना चाहिए। संस्‍था ने सेंसर बोर्ड को संबंधित विभाग को आदेश देने की मांग की है, ताकि इस दिशा में कदम उठाए जा सकें। इसके अलावा वीडियो को भी ब्‍लॉक करने की मांग की गई है। प्रिया प्रकाश ने आने वाली मलयालम फिल्‍म ‘ओरु अदार लव’ में अभिनेता रोशन अब्‍दुल रहूफ के साथ एक गाना फिल्‍माया है, जिसमें उन्‍होंने आंखों के एक्‍सप्रेशन से देश के लाखों लोगों को प्रभावित किया है। आलम यह है कि भारत में गूगल पर सर्च किए गए नामों में प्रिया ने सनी लियोनी, दीपिका पादुकोण, अनुष्‍का शर्मा जैसी अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा सोशल साइटों पर उनके लाखों फॉलोअर हो गए हैं।