अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग का समर्थन एक और बीजेपी नेता ने किया है। बीजेपी नेता शाइना एनसी ने ट्वीट करके कहा, ‘अकबर रोड का नाम महाराणा प्रताप कर देना चाहिए। सोचिए, इजराइल में हिटलर रोड के बारे में! कोई भी देश अपने उत्‍पीड़कों का सम्‍मान इस तरह से नहीं करता, जिस तरह से हम करते हैं।’ हालांकि, शाइना के इस ट्वीट पर जवाबी हमला करते हुए फिल्‍म डायरेक्‍टर शिरीश कुंदर ने कहा, ‘अनारकली के नजरिए से! ऐसा तभी होता है जब आप अकबर पर फैसला मुगल-ए-आजम देखकर करते हैं।’

READ ALSO: ऋषि कपूर का ट्वीट- गांधी परिवार पर रखे गए जगहों के नाम बदलो, बाप का माल समझ रखा था? 

बता दें कि विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने मंगलवार को संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू के पत्र लिखकर नई दिल्ली के अकबर रोड का नाम बदल कर महाराणा प्रताप के नाम पर करने की मांग की थी। पूर्व जनरल ने लिखा था कि महाराणा प्रताप ने मुगल बादशाह अकबर के बढ़ते शासन को रोकने में एक महत्वपूर्ण रोल निभाया था। प्रताप सहीं मायनों में धर्मनिरपेक्ष थे और आम जन के राजा थे। भारतीय जनता पार्टी इससे पहले भी अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप के नाम पर करने की मांग कर चुकी है। बीजेपी नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि प्रताप निर्भीक थे और वो कभी किसी बाहरी ताकत के सामने नहीं झुके। जिस राजा ने इतनी कुर्बानी दी उनके नाम पर रोड का नाम रखने से उनका सम्मान होगा।