प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (24 सितंबर) को केरल में रैली को संबोधित करेंगे। कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद यह पीएम की पहली रैली होगी। माना जा रहा है कि यहां से पीएम मोदी पाकिस्तान को कड़ा संदेश देंगे। यह रैली केरल के कोजिकोडी में होगी। यह रैली भारतीय जनता पार्टी की नेशनल काउंसिल की मीटिंग का हिस्सा है। मीटिंग शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलने वाला है। इस मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सभी दिग्गज नेता भी मौजूद हैं। इक्नॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, रैली में कश्मीर के मुद्दे का जिक्र होगा। पीएम की यह रैली कलिकट के एक बीच पर होने वाली है। बीजेपी के नेताओं को भी पीएम के बोलने का इंतजार है। बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने IANS से कहा, ‘हम लोग भी इंतजार कर रहे है कि पीएम इस मुद्दे पर क्या कहेंगे।’

गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में रविवार (18 सितंबर) सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक बटालियन मुख्यालय पर हमला कर दिया था, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हुए थे। घायलों में से एक ने बाद में हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था। यह हमला हाल के वर्षों में सेना पर किए गए सबसे घातक हमलों में से एक था। हमले में शामिल चार आतंकियों को सेना ने मार गिराया था।