भाजपा ने शनिवार (2 जुलाई) को इन खबरों के मामले में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक से उच्चस्तरीय जांच करने का आदेश देने का अनुरोध किया कि प्रदेश के कई कॉलेजों में ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें अंग्रेजी के सामान्य शब्दों की स्पेलिंग नहीं आती और उनमें सामान्य ज्ञान की कमी है जिसकी वजह से छात्रों का भविष्य अंधकार में है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने नाइक को पत्र लिखकर कहा, ‘खबरों के मुताबिक कई विश्वविद्यालयों में ऐसे प्रोफेसर हैं जो अंग्रेजी के सामान्य शब्दों की स्पेलिंग नहीं बता पाते। कई प्रोफेसरों के अंदर सामान्य ज्ञान की कमी है। यह गंभीर मामला है। ऐसे प्रोफेसरों के मार्गदर्शन में पढ़ रहे राज्य के करोड़ों छात्रों का भविष्य अंधकार में है।’
उन्होंने कहा, ‘आपसे इन खबरों का संज्ञान लेने का और मामले में उच्चस्तरीय जांच का आदेश देने का अनुरोध है ताकि लेक्चरार और प्रोफेसरों के तौर पर भर्ती ऐसे अयोग्य लोगों के बारे में सच सामने आ सके और दोषियों को दंडित किया जा सके।’ पार्टी ने राज्यपाल से यह अनुरोध भी किया कि नया सत्र शुरू होने से पहले विश्वविद्यालयों में शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मियों के खाली पदों को भरा जाए।