Sub inspector arrested with liquor bottles: बिहार में शराब पूरी तरह से बैन है। ऐसे में पुलिस अवैध शराब खरीदने और पीने वालों पर नज़रें बनाए रखती है। लेकिन अगर पुलिस ही शराबबंदी की धज्जियां उड़ाने लगे तो क्या? बिहार की कैमूर पुलिस ने कुदरा थाना के दारोगा (सब इंस्पेक्टर) सहित चार लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दिलचस्प बात ये है कि पुलिस को इस बात की सूचना एक कैदी ने दी थी।
गिरफ्तार किए गए दारोगा का नाम ओमप्रकाश सिंह है। दारोगा के पास से चार बोतल शराब बरामद की गई है। कैमूर जिला के पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने शनिवार को बताया कि बिहार में शायद यह पहला मामला है कि जहां मारपीट के एक आरोपी ने पुलिस को सूचना देकर दारोगा को गिरफ्तार करवाया है। उन्होंने बताया कि कुदरा थाना के दारोगा ओमप्रकाश सिंह घटांव गांव में हुई मारपीट की घटना के आरोपी और घायल कामता प्रसाद यादव व ओम प्रकाश सेठ को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर से लेने गए थे।
[bc_video video_id=”6075182887001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
दारोगा जब शुक्रवार की शाम एक गाड़ी से दोनों आरोपियों को लेकर वापस कुदरा लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने चार बोतल शराब खरीदकर अपनी गाड़ी में रख ली। इसी दौरान कैदी ने इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दे दी। कैमूर जिला के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कैसी की सूचना के आधार पर दुर्गावती व मोहनियां के बीच दारोगा की गाड़ी की जांच की गई, जिसमें से चार बोतल शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार दारोगा ओमप्रकाश सहित दो चौकीदार और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है और राज्य में शराब पीना व अपने पास रखना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते हैं।

