बिहार में जंगलराज अब तक वहां की जनता पर हावी होता देखा जाता रहा लेकिन अब तो इस कानूनी वर्दी बदमाशों के खौफ के सकते में आ गई हैं। हाल ही बदमाशों ने बिहार के डीआईजी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर परिवार को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी भी दी है। हालांकि फोन पर आई धमकी के बाद डीआईजी ने इस मामले में FIR भी दर्ज करवा दी है। ये धमकी बिहार के सहरसा में कोशी रेंज के डीआईजी चंद्रिका प्रसाद को मिली है, जिसके बाद से वहां हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कोसी के डीआईजी चन्द्रिका राय को 24 जून को फोन मिला और इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज किया गया। फोन करने वाले ने खुद की पहचान उत्तर प्रदेश के आजम खान के तौर पर बताई और राय से 20 लाख रुपये फिरौती मांगी।
डीआईजी ने दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक उमाशंकर सुधांशु का ध्यान इस मामले की ओर आकषिर्त किया जिन्होंने सहरसा में सदर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है।