बिहार इंटरमीडियेट परीक्षा में टापर्स फर्जीवाड़े को लेकर देश-दुनिया में ‘ब्रांड बिहार’ की नकारात्मक छवि बनाने को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया खासकर समाचार चैनलों को आईना दिखाया है।

यादव ने ट्विटर पर मध्य प्रदेश के भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा में खुलेआम हो रही नकल पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मध्य प्रदेश की जगह अगर ये बिहार में होता तो? सोच कर सोचो? उन्होंने कहा कि यही यदि बिहार में होता तो मीडिया के प्राईम टाईम डिबेट्स में ब्राण्ड बिहार पर जमकर प्रहार हो रहा होता।

वहीं झारखंड में कांग्रेस नेता की हत्या पर अफसोस जताते हुए कहा, झारखंड में इस तरह की घटनायें होना अफसोसजनक लेकिन यदि इसी तरह की घटनायें बिहार में होती तो इसे दूसरे चश्मे से देखा जाता। इससे पूर्व भी यादव कई मुद्दे पर मीडिया को धैर्य रखने की नसीहत देते रहे हैं।