बिग बॉस फेम शहनाज गिल से जुड़े एक आपत्तिजनक ट्वीट को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Alt Balaji द्वारा लाइक किए जाने के बाद अभिनेत्री के फैंस भड़क गए। कई ट्विटर यूजर्स ने ऑल्ट बालाजी पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो Alt Balaji के ऐप को भी अनइंस्टाल कर दिया। कुछ ने तो इसे ख़राब रेटिंग भी दे दी। आइये जानते हैं कि आखिर किन वजहों से शहनाज गिल के प्रशंसक और ट्विटर यूजर ऑल्ट बालाजी पर भड़के हुए हैं।
दरअसल बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. ये जोड़ी काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रही थी। थोड़े दिनों में सिद्धार्थ शुक्ला का एक शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ ऑल्ट बालाजी पर आने वाला है। ऑल्ट बालाजी की तरफ से इस शो के पोस्टर भी जारी किए गए हैं. दरअसल लोगों की उम्मीद से इतर इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सोनिया राठी नजर आ रही हैं। हालांकि शहनाज गिल के प्रशंसकों को यह उम्मीद थी कि इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गिल ही मौजूद रहेंगी।
शो का पोस्टर जारी होने के बाद एक ट्विटर यूजर ने शहनाज गिल को ट्रोल करते हुए एक आपत्तिजनक ट्वीट किया। इस आपत्तिजनक ट्वीट को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म Alt Balaji ने अपने आधिकारिक अकाउंट से लाइक कर दिया। आपत्तिजनक ट्वीट को लाइक करने पर अभिनेत्री शहनाज गिल के फैंस भड़क गए। इतना ही नहीं कई फैंस ने तो ऑल्ट बालाजी के ऐप को भी अनइंस्टाल करने की धमकी दी। शहनाज गिल के बारे में किए गए आपत्तिजनक ट्वीट को लाइक करने पर कई लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला।
सौरिश मुखोपाध्याय नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेम ऑन ऑल्ट बालाजी वाले हैशटैग को यूज करते हुए लिखा कि इस तरह की हरकत बेहद ही शर्मनाक है। सभी कलाकार सम्मान का अधिकार रखते हैं. वहीं कई लोगों ने तो यह भी लिखा कि सबसे पहले शहनाज गिल से माफ़ी मांगो वरना हम Alt Balaji के ऐप को डिलीट कर रहे हैं। इसके अलावा असीम राजी नाम के एक यूजर ने लिखा कि यह अच्छी बात नहीं है, पता नहीं आप लोग कैसी मानसिकता रखते हैं। ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है इसलिए आपको माफ़ी मांगनी चाहिए।
#ShehnaazGill #BrokenButBeautiful3 @altbalaji @ishehnaaz_gill pic.twitter.com/4kYMEnnAj3
— Autumn Worldwide (@Autumnworldwide) May 22, 2021
ट्विटर पर मामला तूल पकड़ता देख ऑल्ट बालाजी का सोशल मीडिया हैंडल करने वाली ऑटम वर्ल्डवाइड एजेंसी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए माफ़ी मांगी है। इस प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि बीती रात को हमारे टीम के एक सदस्य द्वारा गलती से शहनाज गिल के बारे में एक ट्वीट लाइक हो गया जो कि ठीक नहीं था। हम प्रशंसकों और कलाकारों को सबसे ज्यादा सम्मान देते हैं और हमारा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। साथ ही एजेंसी ने लिखा कि हम एक्टर, ऑल्ट बालाजी और सभी प्रशंसकों से माफी मांगते हैं। हमने यह सुनिश्चित किया है कि आगे से ऐसी गलती कभी नहीं होगी। हम माफी मांगते हैं और इसके लिए हम ही जिम्मेदार हैं ना कि ऑल्ट बालाजी। हमें उम्मीद है कि आप आगे से ऑल्ट बालाजी के शो को ऐसे ही प्यार देते रहेंगे।

