चेन्नई के टोंडियारपेट में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एक प्लांट का बॉयलर फट गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और हालात पर काबू पाने का पूरा प्रयास हो रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यहां टोंडियारपेट में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में आज अचानक विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में आने के बाद एक कर्मचारी की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना तब हुई जब कर्मचारी “इथेनॉल भंडारण टैंक” खाली होने के बाद वेल्डिंग जैसे कार्यों को पूरा करने में लगे हुए थे। पांच दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके मौजूद हैं।
क्या जानकारी सामने आई है?
एक अधिकारी ने कहा कि जब हम पहुंचे, तो आग पहले ही बुझ चुकी थी क्योंकि यहां पहले से आग बुझाने के खास उपकरण मौजूद थे। लेकिन एक कर्मचारी पहले ही इसकी चपेट में आ चुका था। एक मजदूर जो वेल्डर बताया जा रहा है यहां काफी वक्त से काम कर रहा था। जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अधिकारियों ने बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। एक अधिकारी ने कहा कि घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।