सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने शनिवार (3 सितंबर) को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर छापा मारा। यह छापा हुड्डा पर चल रहे भ्रष्टाचार के केस लिए मारा गया है। वह केस हरियाणा के मानेसर में भूमि आवंटन को लेकर हुई गड़बड़ियों का है। सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा लैंड डील में भी भुपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम सामने आने की बात कही जा रही थी। वाड्रा लैंड डील पर हाल ही में जस्टिस ढींगरा ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

हुड्डा के रोहतक वाले घर के अलावा उनके 20 जगहों पर छापेमारी की गई। इसके साथ ही उनके प्रमुख सचिव, प्रधान सचिव छतर सिंह के घरों पर भी छापा लगा। खट्टर सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपा था। हुड्डा सरकार ने 2007 में मानेसर के किसानों से 970 एकड़ जमीन अधिग्रहण करके डीएलफ और बाकी बिल्डरों को सस्ते दामों में बेच दी थी।